सभी यात्री सुरक्षित जांच के आदेश, इंडिगो के पायलटों को हटाय
कोलकाता। कोलकाता हवाईअड्डे पर उस वक्त बड़ा हादसा होने से बच गया, जब इंडिगो और एअर इंडिया के दो विमानों के पंख आपस में टकरा गए। बुधवार को हुई इस घटना के बाद कोलकाता एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों विमानों में 300 से ज्यादा यात्री सवार थे। यात्रियों को तत्काल नीचे उतारा गया और सभी को दूसरे विमान से उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। क्रू सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एअर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स 1866 बुधवार सुबह करीब 10:40 बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली थी। विमान में 163 यात्री बैठ चुके थे। विमान रनवे की ओर जा रहा था। उस वक्त इंडिगो की फ्लाइट 6ई6152 कोलकाता से दरभंगा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी। उस विमान में 149 यात्री बैठे थे। इसी दौरान दोनों विमानों के पंख टकरा गए। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने
सामने आई तस्वीर... पंख का एक हिस्सा जमीन पर गिरा दिखा
घटना के बाद सामने आई तस्वीर में विमान के पंख का एक हिस्सा जमीन पर गिरा हुआ दिख रहा है। दूसरे विमान के पंख को हुआ नुकसान भी नजर आ रहा है। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, हादसे की वजह से यात्रियों को असुविधा हुई। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6152 के परिचालन में देरी हुई।
कार्रवाई करते हुए इंडिगो के पायलटों को रोस्टर से हटा दिया है। डीजीसीए ने मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया
इस हादसे में 300 यात्रियों की जान बाल बाल बच गई. दो विमान एक ही समय में रनवे पर आ गए. इस दौरान इंडिगो और एयर इंडिया के दोनों विमानों के पंख आपस में टकरा गए.
विमान कंपनियों ने हादसे को लेकर जताया अफसोस कर रहें हैं
ये हादसा अल्फा वन के सामने दोनों विमानों के पंख टकराने से हुआ. दोनों विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक पंख क्षतिग्रस्त होने से दोनों विमान उड़ सकने में सक्षम नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों विमानों की मरम्मत की जा रही है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूरी घटना की जानकारी डीजीसीए को पहले ही दे दी गई है. हादसे की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. विमान कंपनियों ने इस हादसे में यात्रियों को हुई परेशानी और देरी के लिए क्षमा मांगी है.