DA Arrear Update 2023 : महंगाई भत्ता 4% बढ़ा , 4320+3240+4320 रुपए मिलेगा 18 महीने का DA Arrear
DA Arrear Update 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) अब बढ़ा दिया गया है। 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब उनका महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाएगा. अब उम्मीद की जा रही है कि 18 माह का महंगाई भत्ता ( 7th Pay Commission DA Hike ) का बकाया भी मिल सकता है. वर्ष 2020 में रोके गए डीए बकाया पर सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। कर्मचारी संघ और जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद का कहना है कि उनकी मांग पूरी की जाए।
DA Arrear Update 2023
Dearness Allowance Arrear Update 2023
केंद्रीय कर्मचारियों को 18 माह का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बकाया मिल जाए तो बड़ा फायदा होगा। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। वहीं, लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) के लिए गणना की जाए तो डीए ( 7th Pay Commission DA Hike ) का बकाया 1,44,200 रुपये होगा। 2,18,200 रु. है।