आमजन को बिजली बिल से राहत देने के लिए 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना संचालित की जा रही है

आवासीय उपभोक्ताओं को 2KW, 3KW, 4KW, 5KW के सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने में केंद्र व #UPGovt की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है

अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु :pmsuryaghar.gov.in

Pradhanmantri (PM) Surya Ghar Yojana 2024 Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana)
योजना की घोषणा तिथि 23 जनवरी 2024
योजना की घोष किसने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
योजना की घोषणा का स्थान अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
योजना का उदेश्य 1 करोड़ लोगों के घर की छत पर सोलर पैनल लगाना
योजना के लाभार्थी गरीब व माध्यम वर्गीय परिवार
योजना की आधिकारिक वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in
Here is the information presented in a structured table format:

PM Surya Ghar Yojana का लाभ किसे मिलेगा

PM Surya Ghar Yojana का लाभ भारत के गरीब व माध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा। दूर दराज के क्षेत्र, व ऐसे राज्य जहां बिजली बहुत महंगी है, ऐसे लोगों को इस योजना का भरपूर फायदा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए पात्रता/ योग्यता की सटीक जानकारी आधिकारिक दस्तावेज जारी होने के बाद दे दी जाएगी। जानकारों के नौसर PM Suryodaya Yojana का लाभ ऐसे परिवारों को मिलेगा जिनकी सालाना पारिवारिक आय 2 लाख रुपए से काम है।

PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन कैसे कर

मोदी जी द्वारा PM Surya Ghar Yojana की घोषणा की गई है। जिसके लिए अब संबंधित विभाग योजना का प्रारूप तयार कर व आधिकारिक वेबसाईट को तैयार करके लाभार्थी उमीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। PM Surya Ghar Yojana के लिए online आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं। PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in पर विज़िट करके online आवेदन कर सकते हैं।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कि पात्रता

:- पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है :

:- योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे |

:- इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |

:- इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी |

:- यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।

:- आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post