1 मार्च 2024 से क्या सस्ता-क्या महंगा हुआ हमारे देश में- LPG गैस, पेट्रोल, बैंक लोन, EV NEW RULES

 1 मार्च 2024 से क्या सस्ता-क्या महंगा हुआ हमारे देश में- LPG गैस समेत 25 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर; अब कितने में मिलेगी एक टंकी मार्च  के पहले दिन झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा... इतने बढ़े दाम



 1 मार्चः 25 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर; अब कितने में मिलेगी एक टंकी 19Kg कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रुपए महंगा हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़कर 1795 रुपए हो गए हैं, जो पहले 1769.50 रुपए थे

कोलकाता में दाम 1887 रुपए से 24 रुपए बढकर 1911 रुपए हो गए हैं।

मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम अब 1723.50 रुपये 

से बढ़कर 1749 रुपये हो गए हैं. जबकि कोलकाता में 1887 रुपये की बजाए अब यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में भाव अब 1937 रुपये से बढ़कर 1960.50 रुपये हो गया है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली और मुंबई में हुई है, जहां दाम 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं.


वहीं चेन्नई में सिलेंडर के दाम 1937 रुपए से 23.50 बढ़कर 1960.50 रुपए हो गए हैं। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी यह 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए में मिल रहा है। सरकार ने फास्टैग की KYC पूरी करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की थी।20 

दिल्ली में अभी यह 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए में मिल रहा है।अब गांवों में मिलेगी सस्ती दवाएं, सहकारी समितियों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लेते हुए पैक्स से ड्रग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा 


किसान समिति से खाद, बीज, कीटनाशक दवा

के साथ ही स्वयं व परिवार के इलाज के लिए दवाइयां भी प्राप्त कर सकेंगे. इससे ग्रामीणों को बाजार से 50 से 90% तक सस्ती दवा मिल

आम नागरिकों को सस्ती दर पर इलाज के लिए दवा उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लेते हुए

पैक्स से ड्रग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है. इसके लिए विभाग ने सभी पैक्स को पत्र जारी कर दिया है।

यूपी सरकार इस समय सहकारी समितियों को नया स्वरूप देने के प्रयास में है। अब गांवों में मिलेगी सस्ती दवाएं, सहकारी समितियों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र


बड़ी राहत! सस्ती होंगी 100 और दवाएं, नई पैकिंग पर होगा रिवाइस्ड रेट

सरकार ने 100 दवाओं की कीमतों में कटौती की है. नेशनल फॉर्मास्‍युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय की है. जिन दवाओं (Medicine) की कीमतों में कमी आएगी, उनमें कोलेस्‍ट्रॉल, शुगर, विषरोधी मेडिसिन शामिल हैं. सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.


Drug prices: NPPA के कदम के बाद सस्ती होंगी 100 • और दवाएं

विषरोधी दवाएं, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग रोकने, कैल्शियम, VitD 3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स की कीमतों में कमी आएगी.



ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटरें ₹25,000 तक सस्ती हुईं:

सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर ₹5000 तक का डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट पर फाइनेंस ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लाइनअप में शामिल S1 X+, S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की कटौती की है।


टाटा ने नेक्सन EV के दाम ₹1.20 लाख घटाए टियोगो EV भी ₹70,000 सस्ती, बैटरी की कीमतों में गिरावट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा

25% तक सस्ते हुए टू-व्हीलर EV: इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने 25 हजार रुपए तक घटाई कीमतें, वजह - बैटरी की दाम में गिराव देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच EV लॉन्च:11 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में मिलेगी, फुल चार्ज पर 421 KM रेंज का दावा टाटा मोटर्स ने पंच इलेक्ट्रिक SUV को 5 जनवरी को अनवील किया था। टाटा मोटर्स ने आज यानी 17 जनवरी को 10.99 लाख की शुरु आती कीमत में इलेक्ट्रिक SUV टाटा पंच लॉन्च की

Post a Comment

Previous Post Next Post