31 मार्च 2024 से लागू होंगे 5 नए नियम बड़े बदलाव उससे पहले निपटा लें ये जरूरी काम PM Modi news

इस महीने मार्च 2024 में निपटने है यह 5 जरुरी  काम


मार्च में निपटाने हैं ये 5 जरूरी कामः सुकन्या और PPF में मिनिमम अमाउंट जमा करें, इनकम टैक्स छूट के लिए करना है निवेश
31 मार्च 2024 से लागू होंगे 5 नए नियम- बड़ी बदलाव 

केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पी एम उज्ज्वला योजना PM Ujjwala Yojana के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दी है अब पी एम उज्‍ज्‍वला योजना PM Ujjwala Yojana Subsidy के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को कीये थे ।

कहीं मिस न हो जाए इन 8 कामों की डेडलाइन... 31 मार्च है आखिरी मौका, फिर बढ़ जाएगी मुश्किल 

टैक्स, फास्टैग, Pan-आधार से जुड़े इन जरूरी बातों की लास्ट डेट 31 मार्च फास्टैग की डेडलाइन को 29 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है. केवाईसी अपडेट न करने की स्थिति में NHAI फास्टैग को निष्क्रिय कर देगा  आम तौर पर लोग होम लोन की ईएमआई, एसआईपी, इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करने के लिए ऑटो डेबिट मोड का सहारा लेते हैं। 

PPF अकाउंट रखने वालों के लिए मिनिमम डिपॉजिट 500 रुपए है यानी आपको इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए का निवेश करना होता है। ऐसा न करने पर वरना आपका खाता बंद हो सकता है। इसमें पैसा डालने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है।

इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन  FD पर बड़ा बदलाव 

को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है

आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट 

आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने का डेट को बढ़ा दिया था अगर आप अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराना चाहते हैं तो ऐसे में इसकी आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 है।
तक आधार कार्ड  अपडेट होगा ।

Paytm Payments Bank 
भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सेवाएं जारी रखने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है अगर आप अभी तक पेटीएम का फास्टैग नहीं बदलवाहैं तो बदलवाले

एसबीआई वीकेयर पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% है
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वीकेयर में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है. इसके अलावा SBI होम लोन पर विशेष अभियान छूट 31 मार्च, 2024 तक वैलिड है. यह छूट फ्लेक्सीपे, NRI, गैर-वेतनभोगी होम लोन पर सिबिल स्‍कोर के हिसाब से छूट दिया जाएगा 

Post a Comment

Previous Post Next Post