योगी ने खेली फूलों की होली, बोले-जब भी अन्याय, पक्षपात होगा उसका दहन तय
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों को होली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व सौहार्द शांति और समता के प्रतीक होने चाहिए। कहीं को भेदभाव न हो, सभी एकजुट होकर रहें। यही होली का भी संदेश है। शक्तिशाली समाज और समर्थ
राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि समाज में किसी भी प्रहाद की शोभायात्रा निप्रकारका भेदभाव रहे, सबके बीच मतभेद समाप्त हो। होलिका दहन से यह संदेश भी मिलता है कि जब भी अन्याय होगा, पक्षपात होगा तो उसका दहन भी होना तय है। सीएम योगी ने रविवार शाम पांडेयहाता में होलिका दहन के पूर्व भक्त प्रहलाद को सोभायात्रा में शामिल लोगों को संबोधित किया और भक्त प्रहलाद के
समिति द्वारा निकाली गई शोभायाना में नृत्य करते लोग। मित्र के समक्ष आरती उतारकर पूजा की। संवाद
कल से बदलेगा मौसम, आंधी तूफान के साथ होगी बारिश
मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव आया है। रविवार को पंजाब, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्रों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश तक गरज के साथ कहीं हल्की, कहीं भारी बारिश हुई और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। पूर्वोत्तर के राज्यों में वारिश और तूफान की स्थिति अभी दो दिन और बनी रहेगी। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 26 मार्च से मौसम खराब होने का अनुमान है
और इस दौरान बारिश और बर्फबारी होने
की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी):- ने पहले ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में रविवार को बारिश, बर्फबारी और आंधी तूफान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था। पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया था। पूर्वानुमान के मुताबिक ही इन क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई, तेज हवाएं चली और पहाड़ी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरी। ब्यूरो
हिमाचल में यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से मौसम का मिजाज विगड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 मार्च के लिए अंधड़ का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने होली के दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। 28 से 30 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। 28 मार्च को मध्यम और ऊंचाई वाले कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। रविवार को राजधानी शिमला में दोपहर के समय हल्की बारिश हुई, जिससे
बीते 24 घंटों में राजधानी शिमला के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में ऊना का तापमान सबसे अधिक 30.6 डिग्री दर्ज किया गया है
दो पश्चिम दबाव के क्षेत्र बन रहे
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमाचली क्षेत्र में एक के बाद एक दो पश्चिम दबाव के क्षेत्र बन रहे हैं। पहला 26 मार्च को और दूसरा 29 मार्च को। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम भारत और उसके निकटवर्ती मैदानी क्षेत्रों में 26 से 29 मार्च तक बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब, हरियाणा आते हैं।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 28 और 29 मार्च को खराब मौसम की स्थिति अपने चरम पर होगी।
सोमवार को बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है।