चौक, महराजगंज । जनपद महराजगंज के थाना चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रांतिधखिचड़ी मेले की.
तैयारियों का आज पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा
मंदिर परिसर का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी सदर मोहम्मद जशीम व क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य को मेला क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के हेतु सभी
जरूरी इंतेजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व अन्य बलों को मेला क्षेत्र में तैनात करने का निर्देश दिए।
उन्होंने वाहनों के पार्किंग हेतु सभी एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया। लोगों के आने-जाने व दर्शन हेतु बैरिकेडिंग करने के लिए कहा जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के
भगदड़ समस्या का सामना न करना पड़े। मेला क्षेत्र में राजस्व, पुलिस, मेडिकल व नगर पंचायत की पर्याप्त टीमें लगायी गई हैं। ताकि खिचड़ी मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके और
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक चौक सहित मेला प्रबंधन समिति एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Chowk, Maharajganj. Makar Sankrantidhkhichdi fair to be held in Guru Gorakhnath temple located under Thana Chowk area of district Maharajganj.
On-the-spot inspection of the preparations was done today by the Superintendent of Police, Maharajganj. During this, he also gave necessary instructions to the officers present there. By Superintendent of Police Maharajganj
After inspecting the temple premises, Deputy Collector Sadar Mohammad Jashim and Circle Officer Suryabali Maurya were asked to maintain security and law and order in the fair area.
Instructed to make necessary arrangements. For this, he directed to deploy adequate number of police and other forces in the Mela area.
He directed to make parking arrangements at all entry points for parking of vehicles. Asked to do barricading for the movement and darshan of the people, so that the devotees would not face any kind of trouble.
Don't have to face stampede problem. Adequate teams of Revenue, Police, Medical and Nagar Panchayat have been deployed in the Mela area. So that Khichdi Mela can be successfully completed and
Devotees should not face any kind of inconvenience. Fair Management Committee and other people were present during the inspection along with In-charge Inspector Chowk.