लखनऊ (संवाददाता) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में मृत होमगार्ड जवान नारदमुनि के परिजन को 34 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने सांत्वना देते हुए बेहद आत्मीयता से यह भी कहा कि भरण पोषण और बच्चे की बेहतर शिक्षा में दिक्कत नहीं आने देंगे।
आज शनिवार सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने सभाकक्ष में होमगार्ड जवान स्वर्गीय नारदमुनि के पिता और पुत्र से मुलाकात की।
उन्होंने सहायता धनराशि के रूप में क्रमशः 30 लाख व 4 लाख रुपये का चेक सौंपा। कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र के रामनगर केवटलिया टोला सरूफागंज निवासी नारदमुनि की 18 मार्च 2022 को ड्यूटी से घर जाते वक्त सड़क हादसे
में मृत्यु हो गई थी। वह बी कम्पनी नगर क्षेत्र गोरखपुर में तैनात थे। उनकी पत्नी की मृत्यु पहले हो चुकी है। उनका एकमात्र नाबालिग पुत्र 11 वर्षीयअजय कुमार है जिसकी देखभाल दादाजी परशुराम द्वारा की जाती है।
सहायता राशि का चेक प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने नारदमुनि के पिता परशुराम और बेटे अजय कुमार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके रहते परेशान होने ने नारदमुनि के पिता परशुराम और बेटे अजय कुमार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके रहते परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
Lucknow (Correspondent). Chief Minister Yogi Adityanath handed over a check of Rs 34 lakh to the family of Home Guard Jawan Naradmuni, who died in a road accident. While giving consolation, he also said very intimately that he will not allow any problem in maintenance and better education of the child.
This Saturday morning, CM Yogi met the father and son of Home Guard Jawan late Naradmuni in his assembly hall located at Gorakhnath temple. He handed over checks of Rs 30 lakh and Rs 4 lakh respectively as assistance amount. Road accident on March 18, 2022 while going home from duty of Naradmuni, a resident of Ramnagar Kevataliya Tola Sarufaganj of Campierganj police station area
I had died. He was posted in B Company city area Gorakhpur. His wife has predeceased him. Their only minor son is 11-year-old Ajay Kumar who is taken care of by grandfather Parashuram.
Chief Minister Yogi Adityanath consoled Naradmuni's father Parshuram and son Ajay Kumar while giving the check for the aid amount, saying that there was no need to worry while he was alive. Not there.