स्कूली बच्चियों को एंटी रोमियो टीम ने किया जागरूक

 सुपर फास्ट टाइम्स अमरनाथ यादव अहिरौली बाजार कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा में गठित एंटी रोमियो टीम ने जागरूकता अभियान के तहत एंटी रोमियो प्रभारी अंकित कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा कुशीनगर के कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत जनता इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल होलिया में स्कूली बच्चियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर एंटी रोमियो प्रभारी अंकित कुमार शुक्ला एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राधा कृष्ण सिंह की मौजूदगी में महिला कांस्टेबल खुशबू सिंह के द्वारा विद्यालय के बच्चियों को निम्नलिखित नियमों



के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि अगर कोई भी समस्या महिलाओं से संबंधित होती हो तो आप हमारे दिए गए निदेर्शो पर चलने का कार्य करे, अगर आप को किसी भी समय कोई समस्या आती है तो आप महिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकती है जैसे आप को स्कूल के समय घर से आते समय अगर कोई व्यक्ति आप को आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगता है तो आप तुरंत दिए गए महिला हेल्पलाइन नंबर डायल कर के आप अपने नजदीकी थाना प्रभारी या महिला 

हेल्प डेस्क से आप बात करके मदद ले सकती हैं। इस अवसर पर एंटी रोमियो टीम में हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार गौड़ कांस्टेबल नीतीश तिवारी महिला कांस्टेबल खुशबू सिंह विद्यालय के शिक्षक गणों में सुरेश प्रसाद राजेंद्र सिंह अमरजीत सिंह राम भजन निषाद नागेंद्र यादव राजकुमार सिंह शैलेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह मैनेजर शर्मा पन्ने लाल आदि मौजूद रहे।

Super Fast Times Amarnath Yadav Ahirauli Bazar Kushinagar | Under the direction of Superintendent of Police, Kushinagar Dhawal Jaiswal, the anti-Romeo team constituted for the protection of women and girls under the awareness campaign, under the leadership of anti-Romeo in-charge Ankit Kumar Shukla, his team made school girls aware at Janata Intermediate College Partaval Holia under Kaptanganj area of ​​Kushinagar. Gone. On this occasion, in the presence of Anti-Romeo in-charge Ankit Kumar Shukla and Principal of the school, Radha Krishna Singh, women constable Khushbu Singh instructed the girls of the school to follow the following rules.



 Was told about. They were told that if any problem is related to women, then you should work on our given instructions, if you face any problem at any time, you can contact the women's helpline number, like you have in the school. While coming from home, if any person starts making objectionable remarks to you, then you can immediately call your nearest police station in-charge or woman by dialing the given women helpline number.


 You can get help by talking to the help desk. On this occasion, Head Constable Anand Kumar Gaur, Constable Nitish Tiwari, Female Constable Khushbu Singh, Suresh Prasad, Rajendra Singh, Amarjeet Singh, Ram Bhajan, Nishad Nagendra Yadav, Rajkumar Singh, Shailendra Singh, Surendra Singh, Manager Sharma Panne Lal etc. were present in the Anti Romeo team.

Post a Comment

Previous Post Next Post