सावधानी: ओएमआर में एक गलती पर कटेंगे 20 नंबर

 प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा इस साल बदले पैटर्न पर होगी। पहली बार छात्र- छात्राओं को परंपरागत उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी मिलेगी। 70 नंबर के प्रश्नपत्र में से 50 नंबर के उत्तर वर्णनात्मक प्रकार के होंगे और 20 नंबर के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जिसका जवाब ओएमआर पर देना होगा। ओएमआर भरने में एक गलती भी हुई तो पूरे 20 नंबर कट जाएंगे क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कम्प्यूटर से होगा। ऐसे में ओएमआर पर भरा जाने वाला विवरण गलत होने पर ओएमआर का मूल्यांकन ही नहीं किया जाएगा। 10वीं के छात्र-छात्राओं की 

यह सावधानियां बरतें छात्र-छात्राएं

Angadjack.com 

■ केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट उत्तर के लिए दिए गए सही गोले पेन से सही गोले को गहरे निशान में निशान लगाएं। उत्तर पत्रक


से भरिए। ■ प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, उत्तर पत्रक में दिए गए क्रमांक के सामने गोले में निशान लगाकर दीजिए। हर


प्रश्न के चार विकल्प हैं। ■ ओएमआर पर सभी प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरें, उसमें कटिंग ओवर राइटिंग कदापि न करें।


■ ओएमआर पर व्हाइटनर का प्रयोग न करें तथा उसे खुरचें नहीं अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा।


■ प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगाकर दीजिए।


पर अन्य कहीं कोई निशान न लगाएं।


■ प्रश्न-पत्र मार्का / सीरीज के अन्तर्गत प्रश्न-पत्र के ऊपर अंकित प्रश्न पत्र संख्या के साथ ब्रैकेट में अंकित उसका मार्का / सीरीज जो अंग्रेजी के दो बड़े अक्षरों में (अइ), (हइ), (ह), (ई) आदि की भांति अंकित होगा उसे पूर्ण शुद्धता के साथ ओएमआर उत्तर पत्रक पर यथास्थान अंकित करना होगा तथा उससे सम्बन्धित गोलों को भरना होगा।

सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यूपी उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर ओएमआर शीट का नमूना और उसे भरने के लिए एडवाइजरी जारी की है। ताकि ओएमआर के गोले भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो जाए।


प्रायोगिक परीक्षा की होगी कंट्रोल रूम से निगरानी: 21 जनवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी पहली बार कंट्रोल रूम से की जाएगी। यही नहीं प्रायोगिक परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे।यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय

 

Prayagraj, Chief Correspondent. UP Board's high school examination will be on the changed pattern this year. For the first time, students will get OMR sheets along with traditional answer books. Out of 70 marks question paper, 50 marks will be descriptive type and 20 marks will be multiple choice questions to be answered on OMR. Even if there is a mistake in filling the OMR, the entire 20 marks will be deducted because the evaluation of OMR will be done by scanning machine and computer. In such a situation, if the details to be filled on the OMR are wrong, the OMR will not be evaluated at all. 10th class students


 Keeping in view the convenience, the UP answer will not be evaluated. Board Secretary Divyakant Shukla has issued a sample OMR sheet on the board's website on Tuesday and advisory to fill it. So that there is no mistake while filling the OMR sheets.


 Practical examination will be monitored from the control room: For the first time, the intermediate practical examination of the UP Board, which is going to start from January 21, will be monitored from the control room. Not only this, sector magistrates will also be posted for the first time to maintain the purity of practical examinations.

Post a Comment

Previous Post Next Post