अब हर गांव में होगा खेल मैदान : योगी Now there will be playground in every village: Yogi

 अब हर गांव में होगा खेल मैदान : योगी  Now there will be playground in every village: Yogi

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी गांवों में खेल के मैदान होंगे। इसके लिए सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम के निर्माण की योजना को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री बुधवार को जिला स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया मिशन के तहत सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई थी। यह दूरदर्शी सोच थी। इसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। इसे आगे बढ़ाते हुए गांवों में ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। अमृत सरोवरों को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि इनके किनारे गांवों के लोग गोष्ठी और चारों ओर ट्रैक पर मार्निंग वॉक कर सकेंगे। 

Siddharthnagar.  Chief Minister Yogi Adityanath said that efforts are being made at every level to promote sports talents of backward and rural areas.  In the coming days, there will be playgrounds in all the villages.  The government is working very seriously for this.  The plan for construction of mini stadium at the block level is also being taken forward.  The Chief Minister was addressing on the closing occasion of Sansad Khel Mahakumbh at District Stadium on Wednesday.


 The Chief Minister said that after the year 2014, the Sansad Khel Mahakumbh was started under the leadership of PM Modi under the Khelo India Mission.  This was visionary thinking.  The result of this is being seen now.  Taking this forward, open gyms are being made in the villages.  Amrit Sarovars are being developed in such a way that the people of the villages along their banks will be able to do morning walk on the goshti and the track around it.

Post a Comment

Previous Post Next Post