प्रयागराज (संवाददाता) । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे । हाईकोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के लिए व्यापक इंतजाम कर दिए गए हैं। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए हाईकोर्ट की ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट कर दिया गया है। सारे वाहनों को पोलो ग्राउंड पर खड़ा किया जाएगा।
सीएम बम्हरौली एयरपोर्ट से कार द्वारा शाम को चार बजे हाईकोर्ट पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस दौरान वह पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व. केसरीनाथ त्रिपाठी, स्व. आरपी गोयल, स्व. एससी बुधवार तैल चित्र के साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संशोधित बाईलॉज का भी अनावरण करेंगे। कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों द्वाराहोने वाले समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री
इस दौरान बार के सदस्य रहे सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति कृष्ण परिचय पत्र के साथ मुरारी, न्यायमूर्ति विक्रमनाथ, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, राजस्थान के मुख्य न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, बार काउंसिल
ऑफ इंडिया के चेयरमैन सहित कई और गणमान्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।अधिवक्ताओं को आना होगा अधिवक्ताओं को अपने परिचयपत्र के साथ ही आना होगा। उनका प्रवेश सामान्य दिनों की तरह ही सभी प्रवेशद्वारों से होगा। कार्यक्रम में उन्हें चार बजे से पहले
Prayagraj (Correspondent). CM Yogi Adityanath will inaugurate the program organized by Allahabad High Court Bar Association on the occasion of Foundation Day. Elaborate arrangements have been made for the program organized in the High Court premises. In view of the program of the CM, the traffic system of the High Court has been diverted. All the vehicles will be parked at the polo ground.
CM will reach the High Court by car from Bamhrauli airport at 4 pm. Will be involved in the program here for one hour. During this, he was a former governor and senior advocate himself. Kesrinath Tripathi, self. RP Goyal, self. The SC will also unveil the revised bylaws of the High Court Bar Association along with the oil painting on Wednesday. The Union Law Minister will be the chief guest of the concluding program by the artists of Mathura in the program.
During this time, Justice Krishna Murari, Justice Vikramnath, Chief Justice of High Court Rajesh Bindal, Chief Justice of Rajasthan Pankaj Mittal, Justice Pritinkar Diwakar, Justice Manoj Mishra, Bar Council were members of the Bar.
Many other dignitaries including the Chairman of India will be present. Advocates will have to come Advocates will have to come with their identity cards only. Their entry will be from all the entrances like normal days. them in the program before four o'clock